India Vs England 1st Test: Joe Root Congratulates Virat Kohli after Hitting Century | वनइंडिया हिंदी

2018-08-02 696

Virat Kohli is not from earth, he comes from another planet and kohli has proven it at Edgbaston Ground. Virat Kohli smashed his first Hundred against England and Created history. After scoring Century, English Captain Joe root was seen claping for Kohli's Milestone. It was one of the best shot of second day match as both Players are great Rival.

विराट कोहली ने बेन स्टोक्स की गेंद पर चौका जड़कर अपने टेस्ट करियर का सबसे बेहतरीन शतक जड़ा. अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने 172 गेंदों का सामना किया. और कुल 14 चौके भी जड़े. शतक पूरा करने के बाद हमेशा की तरह उन्होंने हेलमेट खोला और बल्ला हवा में लहराते हुए दर्शकों का अभिवादन किया. पूरा स्टेडियम भारत के इस जाबांज कप्तान के आगे नतमस्तक होकर तालियाँ बजा रहा था. लेकिन, सबसे गौर करने वाली बात ये थी कि विरोधी टीम के कप्तान जो रूट भी कोहली के शतक जड़ने के बाद ताली बजा रहे थे. और उन्हें बधाई दे रहे थे.